चार्टर्ड एकाउंटेंट व पुलिस पदाधिकारी घर का ताला तोड़कर चोरी
चोरों ने 07 लाख रुपए के आभूषण व 31 हजार रुपए नकद चोरी
सीसीटीबी कैमरा खंगाल रही मझौलिया थाना की पुलिस
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र धोकराहां शिकारपुर में शनिवार की रात चोरों ने दो घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना चार्टर अकाउंटेंट रामप्रीत शर्मा और पुलिस विभाग में कार्यरत विनोद कुमार शर्मा के घर में हुई। अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये नकद व 07 लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना पुलिस ने घटना स्थल की निरीक्षण कर अनुसंधान प्रारम्भ किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि गृहस्वामी तीर्थ यात्रा पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने में स्थानीय युवकों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसका जल्द ही उद्वेदन कर लिया जाएगा। इधर गृह स्वामी के भतीजा ने बताया कि चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से आयरन गेट और गोदरेज का ताला तोड़कर कीमती आभूषण, कपड़ा व 50 हजार रुपये नकद की चोरी की है। घर में लगे लगभग चार ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। मझौलिया के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने घटनास्थल की जांच किया है।