Mon. Dec 23rd, 2024

भारतीय सेना के इंजीनियर्स रेजिमेंट में 26 साल एक महीना चार दिन सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विक्रम सिंह मंगलवार को अपने घर भिलाई सेक्टर 6 पहुंचे 12 की छोटी से उम्र में बाँयज पोट्र्स कंपनी पुणे में खेल हैंडबाँल बाँक्सिन व पढाई के साथ सेना में नौकरी करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण की। उन्होने कारगिल युद्ध में भी अपना योगदान दिया। सेवानिवृत्त पश्चात भिलाई आगमन पर परिवार और रिश्तेदारो के साथ साथ दोस्त व राजनीति से जुडे लोगो ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर विक्रम सिंह का फूल माला से जोर दार स्वागत किया। और मिठाइया भी बांटी।

Spread the love

Leave a Reply