पंचशील नगर बुद्ध विहार सेक्टर 11 जोन 1 खुर्सीपार में वर्षावास पर धम्म देशना का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ यूपी से पहुंची भंतिनी सुतित्रा नें उपस्थित उपासको को धम्मदेशना दी। बौद्ध उपासक व उपासिकाओ नें मन चित्त की एकाग्रता को जाना विपश्यना ध्यान साधना प्रज्ञाशील करुणा बौद्ध धम्म का महत्व बताया। उहोने कहा कि प्रत्यक्ष रुप से प्राप्त ज्ञान ही यथार्थ ज्ञान है। उन्होने आचार विचार शील का पालन और नारियो को आगे बढ़कर काम करने ही सलाह दी शुभम बोरकर विनय हितेश श्यामकुंवर विनय वैद्य कांता मासूरकर सविता वासनिक सिंधु वाहने रमा गजभिये आदि मौजूद थे।