Fri. May 9th, 2025

बीएसपी के टीडण्डडी़ आर्गनाइजेशन वरिष्ठ लोको आपरेटर कृष्ण कुमार गायकवाड पी मुराहरी तथा श्याम सुन्दर साहू को सेवानिवृत्त के अवसर पर टीएण्डडी के कंट्रोल रुप में एक महत्ती में सम्मानित किया  गया। इस अवसर पर शिफ्ट मैनेजर संजीव झा ने सेवानिवृत्त पर तीनों कर्मचारियों के कार्य की प्र शंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी शिफ्ट मैनेजर रितेश तिवारी ने उनके सुरक्षित कार्य पद्धति को अनुसरण करने की सलाह देते हुए जीवन पारी सुखमय होने की कामना किया। डिप्टी मैनेजर संजय कुमार देवलिया ने स्टे शन के सेवानिवृत्त सम्मान परम्परा का बहुत ही सराहनीय बताया। जूनियर मैनेजर बीआर रावटे एजीएम एमएआर शरीफ जीएम आरके सिंह व मुकेश भारद्धाज गणेश कुमार सुमन शैलेश कुमार गुप्ता आदि लोग भी शामिल थे।

 

Spread the love

Leave a Reply