बीएसपी के टीडण्डडी़ आर्गनाइजेशन वरिष्ठ लोको आपरेटर कृष्ण कुमार गायकवाड पी मुराहरी तथा श्याम सुन्दर साहू को सेवानिवृत्त के अवसर पर टीएण्डडी के कंट्रोल रुप में एक महत्ती में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिफ्ट मैनेजर संजीव झा ने सेवानिवृत्त पर तीनों कर्मचारियों के कार्य की प्र शंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी शिफ्ट मैनेजर रितेश तिवारी ने उनके सुरक्षित कार्य पद्धति को अनुसरण करने की सलाह देते हुए जीवन पारी सुखमय होने की कामना किया। डिप्टी मैनेजर संजय कुमार देवलिया ने स्टे शन के सेवानिवृत्त सम्मान परम्परा का बहुत ही सराहनीय बताया। जूनियर मैनेजर बीआर रावटे एजीएम एमएआर शरीफ जीएम आरके सिंह व मुकेश भारद्धाज गणेश कुमार सुमन शैलेश कुमार गुप्ता आदि लोग भी शामिल थे।