तापमान में बढ़ोतरी हुई तो इससे खेती बाडी से लेकर पेयजल आदि की तमाम परेशानिया सामने आ सकती है। सिचाई विभाग बांधो में पानी के स्तर पर रिपोर्ट जारी करता है। यह रिपोर्ट कहती हैं कि देश के प्रमुख बांधो में लगभग 55 फीसदी ऐसे है। जिपमे पानी का स्तर जरुरी लेवल से कम हैं। इस रिपोर्ट में बांधो में पानी का लाइव स्टोरेज स्टेटस बताया जाता हैं रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के बाधो का जलस्तर सामान्य से कम हैं। प्रदेश के प्रमुख जलाशयो में आधे ऐसे हैं जिनमें पानी का स्तर 44 प्रतिशत से कम है। प्रदेश के गंगरेल बांध में जलस्तर 40 प्रतिशत है। बडी बात ये हैं कि इन बांधो में अधिकतर मैदानी इलाको में निस्तारी और सिचाई के लिए उपयोगी है। प्रमुख बांधो में पानी कुल भराव 5355 मिलियन क्यूबिक मीटर सें घटकर 2996 एमसीएम पर आ गया है।