बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला में नगर निकाय उप चुनाव 2023 के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग ने नरकटियागंज नगर परिषद् में 22 जनवरी 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित किया है। उपर्युक्त नगर परिषद् अंतर्गत सम्बंधित नगर निकाय उप चुनाव क्षेत्र में मतदान का समय 07:00 बजे पूर्वा. से 05:00 अप. निर्धारित हैं। उपर्युक्त अवसर पर स्वच्छ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र में जोनल, सेक्टर एवं गश्तीदल का गठन किया गया हैं। सभी दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी को सम्बद्ध कर दिया गया हैं। गस्तीदल में एक दण्डाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक सेक्सन शस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति नरकटियागंज नगर परिषद उप चुनाव क्षेत्र के अनुरुप है। उपर्युक्त जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के हवाले से जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार ने मीडिया को दी।