Sun. Sep 14th, 2025

ग्राम पंचायत पतोरा में मितानिन व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया। स्वास्थ्य कें पहला पंक्ति कि मितानिन को गर्भवर्ती माताओं के शुरुवात से बच्चो के जन्म तक उनकी देखभाल करती है। साल के 12 महिना चाहे वर्षा हो गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में अपने काम करती है। मितानिन अंजली साहू नोमन्त रोहिणी साहू ललिता साहू बिमला साहू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच अंजीता साहू ममला बंजारें मनोज सहित अन्य लोग शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply