भिलाई नगर फे्रंडशिप कप दिव्यांग टी 20 सीरीज क्रिकेट स्पर्धा दिव्यांग क्रिकेट मैदान भिलाई निवास के सामने खेला गया। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश की टीम भिडी। मौसम को देखते हुए बीस ओवर के स्थान पर 10-10 ओवर का मैच खेला गया। बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ 10 ओर में आठ विकेट पर 62 रन बनाए। मध्यप्रदेश के शिव प्रताप ने चार विकेट संजीव नितिन ने एक एक विकेट लिए वही मध्यप्रदेश 6.4 ओवर में चार विकेट पर 67 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ के राम साहू ने दो विकेट भानु नें एक विकेट लिया मैंच के अंपायर शिवधर एव मयंक विनोद देवघरे थे। इसके पूर्व फे्रंड़शिप कप दिव्यांग टी 20 सीरीज के मैंच नरेन्द्र बछोर अध्यक्ष आँफिसर्स एसोसिएशन बीजीएम एवं अंतर्राष्ट्रीय वाँलीबाँल खिलाडी बाएसपी छत्तीसगढ़ दिव्यांग एसासिएशन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के अतिथ्य में किया गया।