Tue. Jul 1st, 2025

रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ़ सहित बिहार प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई अंचलों एवं उत्तर प्रदेश के आमजन प्रभावित 

अमेठी : उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के दरियापुर में बनने वाले “एम्स” (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का मुद्दा प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 को राज्य सभा में शून्यकाल में जोरदार ढंग से उठाया । उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्ष पूर्व रायबरेली में “एम्स” की स्थापना की गयी। जिससे रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ़ सहित बिहार प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई अंचलों एवं उत्तर प्रदेश के पूर्वान्चल तथा मध्यान्चल के लगभग 40 जनपदों की जनता को अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था सुलभ हो सके, क्योंकि इस अंचल का यह एकमात्र चिकित्सा संस्थान है ।श्री तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर रायबरेली जनपद के दरियापुर में बनने वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं साधन सम्पन्न चिकित्सीय संस्थानों की श्रृंखला में है, किन्तु लगभग 10 वर्ष का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी अभी तक “एम्स” पूरी क्षमता के साथ जनता की सेवा नहीं कर पा रहा है, जबकि इसके साथ जिन अन्य “एम्स” की आधारशिला रखी गयी। वे अपनी पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित हो गये हैं- लेकिन “गाँधी परिवार” से व्यक्गित ईर्ष्या एवं द्वैष के कारण जनपद रायबरेली में बनने वाला यह “एम्स” पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो सका है । इससे प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी एवं सुलतानपुर सहित पूर्वान्चल एवं मध्यांचल उत्तर प्रदेश तथा बिहार प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की करोड़ों जनता की चिकित्सा प्रभावित हो रही है ।श्री तिवारी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि एक दशक का इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी गाँधी परिवार से व्यक्तिगत ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण “एम्स” को अभी तक पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न करके जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ व विश्वासघात किया जा रहा है । एक तरफ तो सरकार जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये बड़े- बड़े खोखले दावे करती है और दूसरी तरफ इतने बड़े आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न करके जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता व उसके जीवन को खतरे में डाला जा रहा है । श्री तिवारी ने सदन में जोर देते हुये कहा है कि करोड़ों जनता को बेहतर और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता पर एम्स, रायबरेली को अतिशीघ्र पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाय। उपर्युक्त  जानकारी अनिल सिंह महामंत्री/मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी ने “अपनी बात” को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply