विधानसभा चुनाव के गतगणना 3 दिसंबर को सबेरे 8 बजे से होही। मतगणना 14 टेबल में हो ही और 6 सीटो भिलाईनगर दुर्ग वैशालीनगर दुर्ग गांव अहिवारा और पाटन के वोटो की गीनती होने है। शंकराचार्य काँलेज जुनवानी में वोटो के गिनती हो ही दोपहर 12 बजे के बाद सभी विधानसभा सीटो के रुझान रूचि सामने आने लगेंगे। सबले पहली वैशालीनगर के परिणाम आगे आई ही और ओकर बाद में शहर और दुरुग गांव और इसके बाद पाटन और आखिरी में अहिवारा विधानसभा सीटो के परिणाम सामने आही।