Sun. Sep 14th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बैरिया प्रखण्ड जदयू के महासचिव भरत प्रसाद ने जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण को ज्ञापन देकर बताया है कि बैरिया प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी व तत्कालीन पंचायत सचिव ने सोलर लाइट सर्वे सूची को ताक पर रखकर कार्य किया है। सरकारी योजनाओं में इन लोगों ने भारी लूट खसोट मचाया है। उपर्युक्त गंभीर आरोप, जांच के विषय है। मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए जिला पदाधिकारी ने सम्बंधित पदाधिकारियों से जांच कराने को कहा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि वे पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने को पटांगखा माई स्थान के पास गए, वापस लौटते समय ग्राम पंचायत राज बगही बघम्बरपुर वार्ड सं-3 प्रखण्ड बैरिया के ग्रामीणों ने उन्हे घेर लिया और तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध सरकार संचालित कल्याणकारी योजना में लुट खसोट एवं भारी अनियमितता बरतने की शिकायत किया। ग्रामिणों ने बताया कि इसकी शिकायत प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित एवं मौखिक रुप से की जा चुकी है। परंतु पंचायती राज पदाधिकारी ने कोई कारवाई नहीं किया। जैसे उदाहरण स्वरूप स्टीम सोलर लाईट में सर्वे सूचि को ताक पर रखते हुए राशि उगाही कर मनमाना ढंग से लगाया गया है। पंचायती राज पदाधिकारी वैरिया एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। जदयू नेता ने मामला की स्वयं स्तरीय जाँच कामेटी गठीत कर ग्राम पंचायत राज बगही बघम्बरपुर के सभी योजनाको का जाँच कराकर समुचित कार्रवाई आवश्यकता है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply