पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद कुदुश अंसारी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ योगापट्टी प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सादिक खान ने माला पहनाकर उन्हे बधाई दिया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद कुदुश अंसारी को योगापट्टी प्रखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओ ने उनको फूल माला पहनाकर प्रसन्नता व्यक्त किया। मोहम्मद कुदुश अंसारी ने बताया कि वे कर्तव्य पर ईमानदारी से तत्पर रहने का कार्य करेंगे। पार्टी के दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन को हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर इफ्तेखार अहमद, जाफर अंसारी, परवेज अख्तर, रैफूल आजम व अन्य दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।