एसएसबी के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कई दर्जन लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई
वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण: भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कम्पनी गंडक बराज के कैम्प में गुरुवार की दोपहर चिकित्सक डॉ ममता अग्रवाल के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस चिकित्सा शिविर में कई दर्जन पुरुष, महिला और बच्चों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गईं। चिकित्सक सेनानायक डॉ ममता अग्रवाल ने बताया कि बदलते हुए मौसम में खांसी, बुखार, जुकाम के साथ-साथ डेंगू भी पांव पसार रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस बीमारी से जूझना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए एसएसबी सभी सीमावर्ती गांवों, क्षेत्रों में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें ग्रामीण जांच करा कर नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एसएसबी के तरफ से समय-समय पर जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सेनानायक डॉ ममता अग्रवाल, कम्पनी कमांडर जी डी जंगराज सिंह, उमेश कुमार, प्रशांत कुमार के अतिरिक्त भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।