
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित श्रीगोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति ने शारदीय नवरात्र के दशहरा मेला में शांति और सुरक्षा व्यवाथा में उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत स्काउट एवं गाइड पश्चिम चम्पारण ईकाई के 31स्काउट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपर्युक्त जानकारी श्रीगोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति के संरंक्षक-सह-कोषाध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने दी। शिकारपुर थाना प्रभारी सह-समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के हवाले से बताया गया है कि भारत स्काउट के स्वयं सेवको ने प्रशानिक बल के साथ मेला में शांति और सुरक्षा व्यवस्था में अतुलनीय सहयोग दिया है। जिसके लिए पूजा समिति ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। समिति के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के अनुसार भारत स्काउट के धनंजय कुमार के नेतृत्व में रोवर विनय कुमार, आलोक कुमार, अभयनाथ, हिमांशु राज, दीपक कुमार, गुंजन कुमार ठाकुर समेत 7 रोवर और 23 स्काउट ने दिनांक 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर 2023 को मेला परिसर में शांति और सुरक्षा कायम रखने में लगातार अपनी सेवा दिया है। ज्ञातव्य हो कि भारत स्काउट के स्वयं सेवको ने विगत दस वर्ष से श्रीगोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला की शांति और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार सेवा देती आ रहे हैं।

समिति के उपाध्यक्ष कवि मुकुंद मुरारी राम, मेला व्यवस्थापक बुधन यादव, पुजारी नंदलाल दुबे, दीपक कुमार, सोनू पटेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा पासवान, अर्जुन कुमार ने सभी स्वयं सेवको के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 209