जिला के सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर पंच सरपंचों का माल्यार्पण,कोटि-कोटि नमन
सहरसा/पटना। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ सहरसा के बैनर तले न्याय यात्रा सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन देव रिजॉर्ट सहरसा में किया गया। इससे पूर्व मत्स्यगंधा निकट न्याय यात्रा की अगवानी कर फूल माला से स्वागत किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, संत रविदास, वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि पदयात्रियों ने किया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रुपम कुमारी ने किया तथा मंच संचालन सरवन पोद्दार एवं मुकेश राम ने किया।
कार्यक्रम में आगत अतिथि को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमोद निराला, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव, वशिष्ठ निषाद, प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए, पंच, सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन, पेंशन, अधिकार देने एम, ग्राम कचहरी को सशक्त करने, लंबित वेतन भुगतान करने, सम्मानजनक वेतन वृद्धि करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, 2006 से पंच सरपंचों को पेंशन चालू करने की मांग न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार से किया। सरपंच संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार सरपंचों के साथ सौतेला व्यवहार अनदेखी उपेक्षा कर रही है। संवेदन हीनता एवं उदासीन रवैया भी सरकार अपना रही है। सरपंच संघ के नेताओं ने कहा कि उनकी मांगे यदि पूरी नहीं हुई तो 30 नवंबर 2023 को राजभवन मार्च करते हुए, माननीय राज्यपाल के समक्ष सवा लाख पंच सरपंच इस्तीफा देंगे, जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। कार्यक्रम में जिला पार्षद मधु लता कुमारी, विष्णु देव यादव, भूपेंद्र यादव, कृष्ण देव यादव, सूरज नारायण यादव, लाल बहादुर शाह ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए न्याय यात्रा का पुरजोर समर्थन किया। कार्यक्रम में सहरसा में शहीद पंच बंटी सिंह एवं देवनारायण रजक तथा पटना इमामगंज में उप सरपंच सुभाष पासवान की हत्या अपराधियों के करने की घोर निंदा किया तथा उनके परिजन को सुरक्षा देने, 10 लाख रुपया मुआवजा देने, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया।
कार्यक्रम में छोटी कुमारी, निधि कुमारी, बेचन शर्मा, राजेश कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गीत, जनगीत, न्याय गीत, प्रेरणा गीत, शिक्षाप्रद गीत की प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन विनोद यादव ने किया।