Sat. Sep 13th, 2025
बेतिया, पच: जिला मुख्यालय बेतिया स्थित रेलवे स्टेशन के पश्चिम ढाला बानूछापर रेलवे ढाला से लगभग 300 मीटर की दूरी पर रेलवे के गड्ढे में एक व्यक्ति का उपलाया हुआ शव देखा गया है। राजकीय रेल पुलिस बेतिया के अनुसार शव बानूछापर ओपी क्षेत्र में है। वैसे बेतिया एसडीपीओ को इसकी सूचना दी जा चुकी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामला की जांच कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply