Sun. Mar 23rd, 2025

 

पुलिस ने दहेज हत्या मामला में पति व सास को गिरफ्तार किया

       बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत गोपालपुर थाना के दुःखीछापर में बुधवार की रात दहेज की ₹2 लाख, बाइक के लिए दहेज़ दानवों ने एक विवाहिता सुधा देवी (25वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी है। विवाहिता दुःखीछापर गांव निवासी मुकेश सिंह की पत्नी बताई गई है। पुलिस मामले में विवाहिता के पति व सास समेत छह के विरूद्ध काण्ड अंकित कर पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कम हॉस्पिटल (जीएमसीएच) बेतिया दिया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरूप राय ने बताया विवाहिता के पिता चनपटिया थाना के करनपट्टी गांव निवासी अमर किशोर सिंह की शिकायत पर कांड अंकित कर 6 को नामजद किया है। नामजद लोगों में दामाद मुकेश सिंह, सास माधुरी कुवंर, देवर राकेश सिंह उर्फ गोल्डेन, ननद लौरिया थाना के कटइया गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी मिनी देवी, नौतन थाना के फुलियाखांड गांव निवासी सोनू सिंह की पत्नी रंजना देवी व पूर्वी चम्पारण जिला के बंजरिया थाना के फुलवारी गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी अंतिमा देवी शामिल है। विवाहिता के पिता ने बताया है कि बुधवार की रात दामाद के भाई राकेश सिंह ने सूचना दिया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। कुछ देर बाद फिर फोन कर बताया कि उसे इलाज के लिए बेतिया लाया गया है। मृतका के पिता बेतिया तो वहां किसी का कही अता-पता नहीं मिला। उसके बाद बेटी के ससुराल दुःखीछापर गांव पहुंचे, गोपालपुर थाना की पुलिस सूचना देकर, पुलिस की गश्ती दल के साथ बेटी के घर गए। देखा कि दामाद बेटी के शव को रखकर बगल में खड़ा देखा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply