Thu. Jan 2nd, 2025

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रतिरक्षण सुनिश्चित करने को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकर्मियों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी अस्पताल में कार्यरत टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को 100 प्रतिशत प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निश ग है। सभी दलकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को नियुक्त कर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक देना आवश्यक है। सभी सदस्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह के हवाले से बताया गया है कि अभियान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को (हाउस टू हाउस) घर – घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाना है। इसके अलावा बस पड़ाव, चौक चौराहों व बाजारों में प्रशिक्षित टीकाकर्मी, वहां से होकर आने जाने वाले सभी लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। अभियान के लिए प्रखंड स्तर पर टीम गठित जाएगी। हाउस टू हाउस टीम, मोबाइल टीम, चौक चौराहों के लिए टीम गठित की जाएगी। टीम के सभी सदस्य कार्यक्रम की सफलता में भूमिका निभाएं। 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply