Sat. Jul 27th, 2024

 सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने का कार्यालय कर्मियों का निदेश

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार ने योगदान दिया। कई वर्ष बाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय प्रभार मुक्त हुआ है। इसके पूर्व सुशील कुमार शर्मा पदस्थापित रहे, उसके बाद कार्यालय का कार्य प्रभारी पदाधिकारियों ने संभाला। अनंत कुमार के पद ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार, किशोर प्रसाद, संजय कुमार और संगणक प्रभाष कुमार से मिले। तत्पश्चात उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया। अनंत कुमार ने कार्यालय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कर्मियों से कहा कि निर्धारित एसओपी अंतर्गत कार्यालय का ससमय संचालन करें। कार्यालय में स्वच्छता, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्था अद्यतन रहनी चाहिए। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने संचिका संबंधित जानकारी कार्यालय कर्मियों से लिया। कार्यालय अवलोकन उपरांत जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने कार्यालय कर्मियों को  निदेश दिया कि कार्यालय के सभी कार्यों निष्पादन निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करें। कार्यालय के सभी पंजियों को अद्यतन रखें। आगत/निर्गत पंजी, कैश बुक, गार्ड फाइल, कार्य पुस्तिका सहित अन्य संचिकाओं का संधारण, प्रेस विज्ञप्ति का पंजी में संधारण, विज्ञापन पंजी का संधारण कार्य अद्यतन रखें। इस क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए अनंत कुमार ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रेस विज्ञप्ति का ससमय प्रेषण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना से मीडिया प्रतिनिधियों को लाभान्वित करना उनका मुख्य उदेश्य है। उन्होंने कहा कि जितने दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रति कार्यालय को उपलब्ध होगी, उन्हे प्राथमिकता के तौर पर सभी सूचना संप्रेषित की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रेस प्रतिनिधियों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रेस प्रतिनिधियों के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी सर्वसम्मति से प्रेस भवन के खर्च, रख रखाव एवं संचालन के लिए सहयोग से बनाए नियम अंतर्गत लिखित मांग करें, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply