Sat. Jul 27th, 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के कार्य की समीक्षा संपन्न

बेतिया। बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सफल संचालन के निमित तैयारियों की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदा एलधिकारी ने किया।उन्होंने कहा कि अन्य चुनाव की भांति नगरपालिका चुनाव अतिमहत्वपूर्ण है। इसके सफल संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो। कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि मतदान एवं मतगणना के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा बेस ससमय अद्यतन कर लें। इसके साथ ही टेक्निकल कार्मिकों का डाटा बेस भी अद्यतन करें। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक उपर्युक्त कार्य पर विशेष ध्यान देंगे तथा ससमय व्यवस्था करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का आकलन कर लें। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आयोग स्तर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी/निर्वायी पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हो गया है। जिलास्तर पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक-10.09.2022 से 12.09.2022 तक निर्धारित है। इसके साथ ही जिलास्तर पर कार्मिकों का प्रशिक्षण भी दिनांक-14.09.2022 से प्रारंभ हो जायेगा। साथ ही आईटी कर्मियों का एफआरएस एवं ओसीआर प्रशिक्षण भी ससमय करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में प्रशिक्षण कोषांग की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। कार्मियों को अच्छे से प्रशिक्षित करें जिससे मतदान एवं मतगणना के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सामग्री कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नगरपालिकाओं एवं मतदान केन्द्र के आधार पर मतदान सामग्रियों की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ली जाय। मतदान केन्द्र को उपलब्ध कराये जाने वाले मतदान सामग्रियों की तैयारी मतदान की तिथि के 07 दिन पूर्व कर पंजी में मतदान केन्द्रवार इसकी संख्या अंकित कर ली जाय।

समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मतगणना का कार्य सेन्ट्रलाइज तरीके से होने की संभावना है। इसी के अनुरूप मतगणना स्थल पर व्यवस्था की जा रही है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि स्ट्रॉंग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक का मूवमेंट प्लान तैयार करते हुए अग्रतर कार्रवाई करे।

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि मतगणना स्थल के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय। आयोग के निदेश के आलोक में मतगणना केन्द्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तीनों पदों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष रखें जायेंगे जिससे कोई भी किसी में मिल न सके और पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाओं के साथ ही खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। खाने की सामग्री गुणवतापूर्ण होनी चाहिए।

आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि नगरपालिका निर्वाचन के निमित अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगा। आदर्श आचार संहिता जिला के संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में लागू रहेगा जो विधिवत रूप से मतगणना परिणाम तक लागू रहेगा। आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जाना है।

बैठक में परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/बैलेट बॉक्स, शिकायत अनुश्रवण-सह-कम्प्युटराईजेशन, एसएमएस, लाईव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाईन रिपोर्टिंग कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, कोविड/सैनेटाईजेशन कोषांग, व्यय लेखा कोषांग आदि कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply