Mon. Sep 15th, 2025

APNI BAT/apnibaat.org

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत की खबर मिली है। शौचालय के संटरिंग खोलने मे दम घुटने से मौत बताई जा रही है।….पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण बना है। जेसीबी की सहायता से से शव को टंकी से बाहर निकाला गया। सूत्र बताते हैं कि मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौल ब्लॉक के दरधा महमदपुर गांव में एक दंपत्ति शौचालय की सेफ्टी टैंक में गिरने से अपनी जान गंवा बैठे। मृतक दंपत्ति अनील सहनी और उनकी पत्नी परमिला देवी बताई गई है। सेफ्टी टैंक में दम घुटने से पति और पत्नी की छटपटा कर दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी को बचाने के क्रम में पति भी जान गंवा बैठा। एक परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण बन गया है। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। दम्पत्ति के घर वहां के लोगो की भीड़ जुट गई। जेसीबी की सहायता से दोनों मृतक के शव को शौचालय की टंकी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार अनील सहनी घर बनवाने का काम कराने के क्रम में शौचालय का निर्माण करा रहा था। सेप्टिक टैंक का निर्माण के क्रम में पक्का ढलाई के बाद शटरिंग निकालना बाकी था, पति-पत्नी दोनों मिलकर काम कर रहे थे इसी दौरान अनील सहनी के पत्नी टंकी के अंदर चली गई। टंकी में जहरीली गैस भरने का अंदाजा उन्हें नहीं रहा, अचानक पत्नी बेहोश होने लगी। इस क्रम में पत्नी को बचाने के लिए अनील सहनी शौचालय की टंकी में कूद गया। टंकी में कूदने के साथ वह भी अचेत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी । अनील सहनी गांव में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता रहा। पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है कि दंपत्ति की मौत शौचालय की टंकी में गिरने और दम घुटने से हुई है। दंपति के शवों को जेसीबी से टंकी से बाहर निकाला गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply