फुटबॉल मुकाबले में शंकर स्पोर्टिंग धरहरा ने 11 स्टार मुबारक चक को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित किया
रिपोर्ट अनमोल कुमार
मुंगेर। नवल किशोर कपारी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को बाल्मीकि मैदान, शीतलपुर मैदान में आयोजित किया गया खिलाड़ी के परिचय के बाद 2 मिनट का मौन एवं राष्ट्रगान से शुरुआत हुआ
शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा ने 11 स्टार मुबारक चक को एक शून्य से हराया। मैच की शुरुआत में ही जर्सी नंबर 11 के युवा नीलेश कुमार ने शानदार गोल करके एक शून्य की बढ़त बना ली और अंत तक यही परिणाम रहा।
मुख्य अतिथि के तौर पर जन सुराज के सहाब मलीक, मनोज कुमार, अरुण फकीरा यादव, पूरबंदू नारायण सिंह, परशुराम सिंह, शशि मोहन सिंह, राजीव, एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार उर्फ बंटी मौजूद थे। मनोज कुमार अरुण ने नवल किशोर कापरी जी के जीवन शैली पर प्रकाश डाला एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी
सहाब मलिक ने फुटबॉल क्षेत्र में मुंगेर का मान बढ़ाने के लिए भवेश कुमार बंटी को चांदी का नोट देकर सम्मानित किया।
निर्णायक मंडली में अजय कुमार यादव, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, और मोहम्मद रजी, अहमद उपस्थित थे। उद्घोषक की भूमिका आमिर उल इस्लाम निभा रहे थे। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला इटहरी बनाम एनसी बरदह के बीच होगा।