Tue. Jul 1st, 2025

 

बाइक की ठोकर से मझौलिया के पूर्व सरपंच की  मौत
बेतिया :  मझौलिया थाना क्षेत्र के पूर्व सरपंच खलील अंसारी की मौत बाइक से ठोकर लगने के कारण शुक्रवार को लगभग 2 बजे हो गई है। हरिपकडी स्थित घर से मझौलिया चौक जाने के  क्रम में उन्ही के गांव के युवक की बाइक से ठोकर लगी। दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्ति पूर्व सरपंच व युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया।  वहां चिकित्सा के क्रम में पूर्व सरपंच खलील अंसारी की मौत हो गयी।  दूसरा घायल मंगर बीन के पुत्र की चिकित्सा जारी है। मृत खलील अंसारी अच्छे व्यक्ति बताए गए हैं। उनके निधन से मझौलिया पंचायत में शोक व्याप्त है। वर्तमान मुखिया सत्यप्रकाश, सरपंच शिवजी प्रसाद और पूर्व उपसरपंच कनकलता ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply