Sun. Nov 3rd, 2024

APNI BAT

बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक पर एटीएम से रुपए निकालने गई महिला का एटीएम बदलकर साइबर अपराधियों ने महिला के खाता से 38 हजार रुपए उड़ा लिया है। घटना 13 अक्टूबर 2024 बताई गई है। उपर्युक्त मामला में रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया निवासी रहीमा प्रवीण ने शिकारपुर थाना में शिकायत किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि मायका चतुर्भुजवा गांव गई, रुपए की आवश्यकता पड़ने पर निकासी करने भतीजा के साथ हरदिया चौक पहुंची। उस समय एटीएम के पास एक अज्ञात व्यक्ति बैठा मिला। उसने रुपए निकालने की बात कहकर एटीएम लेकर पीन कोड पूछकर, दूसरा एटीएम थमा कर चला गया। थोड़ी देर बाद खाता से 38 हजार रुपए निकाल लिये गए । थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामला की जांच कर रही है। उसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply