APNI BAT
बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक निजी शिक्षक के खाता से साइबर लुटेरों ने 91 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है। घटना 14 अक्टूबर 2024 बताई गई है। इस मामला में शिक्षक दिवाकर सहाय की शिकायत पर शिकारपुर थाना में काण्ड अंकित किया गया है। अंकित काण्ड में बताया गया है कि घटना के दिन गलती से उनके द्वारा एक फोन पे पर 5 हजार रुपए भेज दिया गया। रुपये भेजने के बाद जब उसने उक्त नंबर धारक को फोन किया तो उसने फोन नही उठाया, बाद में उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त कर उनका फोन मिलाया। कस्टमर केयर वालो ने कुछ जानकारी ली। मुझे क्षण बितने के बाद देर बाद कस्टमर केयर का आदमी बताकर किसी अज्ञात ने फोन किया और रुपए वापस दिलाने की बात कहा। शिक्षक उसकी बातों में आकर आवश्यक जानकारी दिया। उसके बाद उसी दिन उनके खाते से रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शिक्षक साइबर क्राइम का शिकार हुए है। पुलिस कांड अंकित कर मामला की छानबीन कर रही है, साइबर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।