सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया में सड़क पर नाला के गंदा पानी लगने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया है।प्रदर्शनकारियों में महम्मद इस्लाम,शेख नूरहसन, शेख जमाल अख्तर, शेख तूफान, दुखी साह,लाल मोहन साह,साजन साह,शेख अब्दुल लैश ने बताया कि इस वार्ड के सभी घरों का पानी नाला में गिरता है, परंतु नाला ध्वस्त होने के कारण गंदा पानी आकर सड़क पर जल जमाव का रूप ले ले रही है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते है कि भारी परेशानी सड़क के उस पार मदरसा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उठानी पड़ती है।ग्रामीणों ने ध्वस्त नाले की मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से किया है।