Wed. Oct 16th, 2024
पश्चिम चम्पारण जिला के कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 45 विद्यार्थी  बीमार, सभी को जीएमसीएच बेतिया में भर्ती
प्रशासनिक स्तर पर मची खलबली, महाविद्यालय प्रबंधन पर आरोप
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग़ के 45 विद्यार्थी शुक्रवार की रात मेस में चावल मुर्गा भोजन कर बीमार पड़ गए, भोजन में छिपकिली मिलने की चर्चा है। जिला के कुमारबाग़ में स्थित बेतिया अभियंत्रण महाविद्यालय में जहरीला भोजन ग्रहण करने से 45 इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शुक्रवार की रात्री बीमार पड़ गए। सभी बीमार विद्यार्थियों को जीएमसीएच बेतिया में चिकित्सार्थ भर्ती कराया गया है। सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को अभियंत्रण महाविद्यालय की रसोई में चावल और मुर्गा का माँस भोजन में दिया गया, सभी विद्यार्थियों ने चाव से चावल और माँस भोजन किया। भोजन ग्रहण करने के थोड़ी देर बाद अचानक सभी विद्यार्थियों की स्थिति बिगड़ने लगी, जिन्हे बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां सभी की चिकित्सा की जा रही है। विद्यार्थियों के हवाले से बताया गया है कि भोजन करने वाले एक थाली में मृत छिपकिली मिलना भी है। ऐसा आरोप विद्यार्थियों के हवाले से लगाया गया है, लेकिन भोजन की थाली में छिपकिली मिलने के बाद किसी ने उस समय कोई शोर शराबा नहीं किया, यह भी यक्ष प्रश्न है? भोजन के बाद विद्यार्थियों की स्थिति बिगड़ने की घटना के बाद अभियंत्रण महाविद्यालय में खलबली मच गयी।
अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रबंधन पर प्रश्न चिन्ह उठने लगे हैं
हमारे सूत्रों के अनुसार भोजन के कुछ देर बाद किसी के पेड़ में दर्द तो किसी को उल्टी (कै) की शिकायत मिलने लगी। उसके बाद विद्यार्थी एक के बाद एक बीमार पड़ गए। किसी को कै, किसी को चक्कर आने लगे,उसके बाद सभी बीमार विद्यार्धियों को महाविद्यालय प्रबंधन ने एंबुलेंस से देर रात जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी चिकित्सा की जा रही है। घटना के बाद कुमारबाग राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय प्रबंधन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठने लगे हैं।  इस घटना के बाद अभियंत्रण के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध भी हंगामाा किया।
विद्यार्थी चिकित्सक की देखरेख में हैं
अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्यार्थियों का आरोप है कि अभियंत्रण महाविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों की सुविधा और भोजन का समुचित प्रबंध नहीं करता है, हमेशा खराब खाना खिलाया जाता है। अगर विद्यार्थी बीमार हो जाए, तो कोई देखने वाला नहीं होता है। महाविद्यालय प्रशासन बहुत उदासीनता बरतता है, जिससे सभी विद्यार्थी परेशान रहते हैं। जीएमसीएच के डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्यार्थी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए। उन्हें 6 एम्बुलेंस से जीएमसीएच में पहुँचाया गया। जीएमसीएच के चिकित्सक के हवाले से खबर हैं कि सभी विद्यार्थी फ़िलहाल खतरा से बाहर हैं। कुछ विद्यार्थी चिकित्सा उपरांत अभियंत्रण महाविद्यालय भेज दिया गया है। फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार कुछ विद्यार्थी अभी चिकित्सक की देख रेख में हैं लेकिन उनकी स्थिति खतरा से बाहर सामान्य बताई जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply