
अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यालय+2 सिधांव उप विजेता बना
राष्ट्रीय ख़बर
बेतिया : जिला स्तरीय अंडर 17 बालक फुटबॉल वर्ग का फाइनल मैच शनिवार को सम्पन्न हुआ। समयाभाव के कारण फाइनल शुक्रवार को नही खेला जा सका। फाइनल मुकाबला में अनुसूचित जाति/ जनजाति प्लस टू विद्यालय सिधांव और राज सम्पोषित +2 विद्यालय हरनाटांड़ की टीम का संघर्षपूर्ण व रोचक मुकाबला हुआ। निर्धारित समय सीमा में दोनो टीम कोई गोल नहीं कर सकी। अंतिम निर्णय के लिए आयोजक जिला प्रशासन ने पैनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। जिसमें हरनाटांड़ +2 विद्यालय ने 02 गोल के मुकाबले अनुसूचित जाति/जनजाति प्लस +2 विद्यालय सिधांव को 03 गोल से पराजित कर दिया। इस प्रकार बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में हरनाटांड़+2 विद्यालय जिला चैंपियन बना, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय सिधांव उप विजेता बना। उपर्युक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पण्डित ने मीडिया को दी।
Post Views: 114