Sat. Mar 22nd, 2025

राजधानी में दिनदहाड़े ठिकेदार की हत्या, 5 दिन में 4 हत्या से दहशत में पटनावासी

एसएन श्याम/अनमोल कुमार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों में मानो पुलिस का भय समाप्त हो गया है। रविवार की सुबह शंकर वर्मा नामक एक ठिकेदार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे ने श्री वर्मा के घर के पास ही उसे गोलियों से भून दिया। विगत 5 दिन में लगातार 4 हत्या से पटनावासी दहशत में हैं। पूरे पटना की आवाम दहशतजदा हैं। पुलिस के अनुसार शंकर वर्मा पुराना अपराधी बताया जाता है। राजधानी पटना के कई थाना में उसपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि शंकर की मां का कहना है कि वह विगत 15 वर्ष से ठिकेदारी का कार्य करता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानीघाट के पास शंकर वर्मा दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शामिल होने जाने को घर से बाहर निकल कर कुछ कदम चला ही था कि अचानक पहले से घात लगाए, हत्यारों ने उसपर गोलियों की बौछार कर दी। जिससे घटनास्थल पर शंकर वर्मा की मौत हो गई। उसे 6 से अधिक गोली मारी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के चार खोखा बरामद किया हैं। पटना सिटी के एसपी एस सारथ के हवाले से खबर है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में हत्यारो के भागने की तस्वीर कैद हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।


ठिकेदार शंकर वर्मा की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस थाना में कुछ लोगों को नामजद करते हुए काण्ड अंकित कराया है। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस राजधानी के अलग-अलग मोहल्ला में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। एसपी के अनुसार शंकर वर्मा पर कंकड़बाग, गांधी मैदान, सुल्तानगंज, पीरबहोर थाना में 18 अपराधिक मामले दर्ज है। कई मामलों वह जेल भी जा चुका है। हत्या की वारदात रविवार की सुबह 9:00 बजे की बताई गई है।
विगत 5 दिन में राजधानी पटना में सरेआम 5 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पटना में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था पूरी तरह हाशिए पर दृष्टिगोचर प्रतीत हो रहा है। बिहार की राजधानी पटना में, जहां पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला मौजूद है, वहां अपराधियों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है खौफ नहीं है। यह वही पुलिस है जो 2005 से 2010 तक अपराधियों को दौड़ाती रही आज खुद दौड़ रही है और अपराधी दौड़ा रहे हैं। पुलिस अपराधियों को नहीं, लेकिन अपराधी पुलिस को दौड़ा रहे हैं।
13 अगस्त 2024 को आलमगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता और दूध व्यवसाय अजय शाह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। 14 अगस्त को सुलतानगंज थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय राजू की गोली मार के हत्या कर दी गई। 16 अगस्त को दानापुर में सीतामढ़ी से आए रामजी राय की सड़क पर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply