कुम्हारी थाना के अंतर्गत शनिवार को खारुन ग्रीन काँलोनी में दो सगे भाइयो के मृत्यु हो गए दारु अधिक पीने से हुई थी मृतको को पीएम करने वाले चिकित्सकों ने शाँट पीएम में पुलिस को यह जानकारी दी है। कुम्हारी थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे ने बताया कि खारुन ग्रीन काँलोनी में रहने वाले हिमांशु शर्मा के बाँडी सडे गले हालत में पडे थे। शुक्रवार को शाम के समय इलाके में बदबु आने पर काँलोनी के रहने वाले लोगो ने पुलिस को सूचना दी दोनो भाई प्राँपर्टी डीलिग और ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे।
कुम्हारी थाना के अंतर्गत शनिवार को खारुन ग्रीन काँलोनी में दो सगे भाइयो के मृत्यु कुम्हारी थाना के अंतर्गत शनिवार को खारुन ग्रीन काँलोनी में दो सगे भाइयो के मृत्यु स्थानीय लोगों लोगों के मुताबिक मृतको के पीछे का दरवाजा खुला होने की वजह से लोग मामले को संदिग्ध मान रहे थे। और दोनो बाँडी को पोस्टमाँडम के लिए राजनांदगांव मेडिकल काँलेज भेजा गया है।