Sat. Jul 27th, 2024

पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल के विरुद्ध कांड अंकित

अनमोल कुमार

पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट पर छठे चरण अंतर्गत शनिवार को मतदान हुआ। उदासीन 56.96 % मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। आयोग प्रशासन प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करता दिखा। इस क्रम में पश्चिम चम्पारण लोस प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल पर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज किया है। यह कोई नई बात नहीं है,  बता दें कि, पश्चिम चम्पारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23 मई 2024 की शाम 6 बजे से ही चुनाव प्रचार कार्य रोकने का आदेश दिया गया। इसके बावजूद 24 मई 2024 की अपराह्न एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल की आवाज में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की सूचना मिलने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले के दृष्टिगत बेतिया सीओ सक्रियता दिखाते हुए। बेतिया सदर उड़न दस्ता दल ने नगर थाना में बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को जिला निर्वाची पदाधिकारी गंभीरता से लिया है। इसके लिए एक टीम बनायी गयी है. जो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नजर बनाई हुई है.

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply