Sat. Jul 27th, 2024
पश्चिम चम्पारण जिला लोकसभा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने 24 मई 2024 को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित किया। जिसमें कुछ चुनिंदा मीडिया प्रतिनिधि को सूचना दी गई और वे शामिल हुए, जिन्हें उन्होंने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि 25 मई 2024 को जिला में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।विभिन्न डिस्पैच सेंटरों से पोलिंग पार्टी अपने अपने निर्धारित मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं। जिलास्तर पर क्रियाशील नियंत्रण कक्ष से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। इसके साथ ही अन्य व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। मतदाता निर्भीक होकर अपने अपने मत का प्रयोग करें, इसके तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
जिला निर्वाची पदाधिकारीने चुनाव से जुड़ी बातों की जानकारी उपस्थित मीडिया प्रतिनिधि को दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया डी अमरकेश, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, उप निर्वाची पदाधिकारी लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन, विवेक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं चुनिंदा प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार को जोनल दंडाधिकारी नौतन बनाया गया है। जिससे कई मीडिया प्रतिनिधि को चुनाव आयोग के प्राधिकार पत्र से वंचित भी कर दिया गया है। एक मीडिया के प्रतिनिधि ने कम प्राधिकार पत्र बनाने के विरोध में कार्ड वापस भी कर दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply