चार अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला में लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए 3 अभ्यर्थी ने नामांकन किया।वाल्मीकिनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 01के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह के कक्ष में अभ्यर्थी सुनील कुमार जनता दल यूनाइटेड, देवानंद शुक्ल उर्फ दयानन्द शुक्ल (गुजरात सर्व समाज पार्टी, (स्वतंत्र) एवं सफी मोहम्मद मियां (आजाद समाज पार्टी,कांशीराम) ने नामांकन दाखिल किया।
उधर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 पश्चिम चम्पारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के कक्ष में अभ्यर्थी संजय कुमार (वीरो के वीर इंडियन पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को कुल-04 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा है।