Fri. Oct 18th, 2024

ईको टूरिज्म को बढ़ावा व अग्नि से क्षति को रोकने के लिए भारत-नेपाल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक मंगुराहा में सम्पन्न बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के नेचर अवेयरनेस सेंटर मंगुराहा के कान्फ्रेंस रुम में भारत-नेपाल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारत व नेपाल के वन पदाधिकारी शामिल हुए। दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच वन क्षेत्र में लग रही आग पर काबू पाने, ईको टूरिज्म को बढा़वा देने व वन्य जीवों के शिकार पर रोक लगाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर दोनों देश के ईको विकास समितियों के अध्यक्ष व बफर जोन कमिटी के चेयरमैन, माड़ी के मेयर, मंगुराहा वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील पाठक, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के कमलेश मौर्य, बांके लाल प्रजापति, अभिषेक, वीटीआर एक के फील्ड बायोलॉजिस्ट पंकज ओझा, नेपाल से डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के प्रेम पौडेल, युवराज व वनपाल उपस्थित रहें।

ByAwadhesh Sharma

May 1, 2024
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के नेचर अवेयरनेस सेंटर मंगुराहा के कान्फ्रेंस रुम में भारत-नेपाल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारत व नेपाल के वन पदाधिकारी शामिल हुए। दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच वन क्षेत्र में लग रही आग पर काबू पाने, ईको टूरिज्म को बढा़वा देने व वन्य जीवों के शिकार पर रोक लगाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर दोनों देश के ईको विकास समितियों के अध्यक्ष व बफर जोन कमिटी के चेयरमैन, माड़ी के मेयर, मंगुराहा वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील पाठक, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के कमलेश मौर्य, बांके लाल प्रजापति, अभिषेक, वीटीआर एक के फील्ड बायोलॉजिस्ट पंकज ओझा, नेपाल से डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के प्रेम पौडेल, युवराज व वनपाल उपस्थित रहें।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply