किशनगंज: अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज में स्वास्थ्य परीक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस को एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज किशनगंज के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम फलदार पौधा रोपण किया। तत्पश्चात शेष भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल (भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बिहार सरकार) की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी सन्तोष कुमार ठाकुर, चिकित्सा प्रमुखद्वय नीता सिंह, मिल्की दास, कैलाश झा की सक्रियता महत्त्वपूर्ण रही ।