बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के नौतन थाना क्षेत्र के गम्हरिया में भूमि कब्जा को लेकर हुए गोली कांड़ के मुख्य आरोपी पलट मियां को पुलिस ने जगदीशपुर से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लंबित कांडों के वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विशेष छापामारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गहिरी गम्हरिया गोलीकांड़ का मुख्य आरोपी पलट मियां जगदीशपुर थाना क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को जगदीशपुर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त आरोपी के विरुद्ध थाना में 316/23 कांड दर्ज है। आरोपी विगत कई महीनों से चकमा दे फरार बताया गया है।