Sun. Mar 23rd, 2025

धनेश्वर कुमार

लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार, आदि नारे मतदाता जागरूकता रैली मे बुधवार को मंगूराहां गांव मे निकाली गई। बाल विकास परियोजना कार्यालय गौनाहा द्वारा मंगूराहां गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 197 की सेविका सरिता केरकेट्टा, सहायिका रोहिका कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे व महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली आईसीडीएस के प्रखंड समन्वयक नवीन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वीप अभियान के तहत निकाली गई।प्रखंड समन्वयक द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। रैली के माध्यम से लोगों को शत -प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मौके पर उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका रूपम प्रिया ने गांव के सभी मतदाताओं से निवेदन किया कि पहले मतदान फिर जलपान। मतदाता जागरूकता रैली में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष चौधरी, राजीव उरांव, मनोज जॉन, उप मुखिया नागेंद्र मौर्य, राजदुलार पासवान, धर्मेंद्र कुमार,राकेश कुमार, इंद्रजीत कुशवाहा, जहीर मियां,अंकित कुमार, शांति देवी, राजीव उरांव,लालसा देवी, प्रियंका देवी,रेशमा देवी,रामरेखा देवी,कादिर मियां, कारून मियां सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा आदि शामिल थे। उक्त रैली मंगूराहां ब्रह्म स्थान से निकलकर पूरा गांव होते हुए वन कार्यालय मंगूराहां से आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची ।सीडीपीओ कुमारी सुचेता ने बताया की ऐसे ही भीतिहरवा, मुरली मझरिया व धमौरा मे भी आंगनबाड़ी केंद्र से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा चुकी हैँ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply