Sun. Mar 23rd, 2025

भिलाई में कुछ शराबी युवको नें डेली निड्स की दुकान संचालिका के साथ जमकर मारपीट किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया हैं। सुपेला के पुलिस नें बताया कि चिंगरीपारा सुपेला के पास डेली नीड्स की दुकान चलाने वाली महिला के साथ अमीना बेग नाम कि महिला से शराबी लोग जमकर मारपीट कर दिया। घटना में महिला को 5 टाके लगे है। मारपीट करने वाले युवको में रंजत राजन समेत अन्य युवको के नाम सामने आ रहा है। महिला ने जब पुलिस को बुलाया तो आरोपियो नें युवको ने डंडे से महिला और उसके भाई से मारपीट की।

Spread the love

Leave a Reply