स्वर्णकार समाज भिलाईनगर द्वारा हुडको भिलाई गणेश मंदिर के पीछे शिव मंदिर विधायक देवेन्द्र यादव की उपसिथिति में पूजा अर्चनाकर महाशिवरात्रि मनाया गया। समिति के सदस्यो ने विधायक से डोम सेट लगाने का प्रस्ताव रखा। जिसे विधायक देवेन्द्र यादव ने स्वीकार किया। संरक्षक घनश्याम सोनी पीडी स्वर्णकार अध्यक्ष मनोज सोनी महासचिव गणेश सोनी , कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र वर्मा , महसचिव आशुतोष सोनी , संगठन मंत्री बलभद्र सोनी , प्रचार मंत्री पीएल स्वर्णकार विनोद सोनी , रमेश , जेएन आचार्य, अरविंद वर्मा , जगदीश सोनी , महिला उपाध्यक्ष माया सोनी, महिला सहसचिव मीना सोनी, शोभा सोनी, किरन सोनी, शांता आचार्य आदि मौजूद थे।