Sat. Mar 22nd, 2025
माले ने प्रतिरोध मार्च उपरांत सीएम और पीएम का पुतला फूंका
बेतिया : अगिआंव विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आरा व्यवहार न्यायालय के आजीवन कारावास की सजा को भाकपा माले ने राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। इसको लेकर माले कार्यकर्ताओं ने मैनाटांड़ में सीएम और पीएम का पुतला दहन किया है। पुतला दहन में कामरेड इंद्रदेव कुशवाहा, सीताराम राम, लक्ष्मण राम, बन्हू  राम, अब्दुल खैर, शेख चांद, जितेंद्र उरांव, पिंटू , कन्हैया राम, चंद्रदीप सिंह मौजूद रहें।
इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुयए माले अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने कहा कि आरा व्यवहार न्यायालय द्वारा अगिआंव से माले विधायक  मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर दी गई है। उन्होंने कहा कि जेल व दमन के जरिये दलितों-गरीबों की आवाज दबाई नहीं जा सकती। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2015 के ठीक पहले जेपी सिंह की हत्याकांड मामले में भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारे पर मनोज मंजिल और हमारे अन्य पार्टी नेताओं पर हत्या का झूठा मुकदमा थोप दिया गया। उपर्युक्त घटना के कुछ दिन पहले ही हमारी पार्टी के नेता सतीश यादव की हत्या भाजपाइयों ने कर दी। उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन दलित-गरीबों की लड़ाई लड़ने और सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल को एक गहरी साजिश के तहत फंसाकर सजा करवा दी गई। भाजपाई और इलाके की सामंती ताकतें मनोज मंजिल की बढ़ती लोकप्रियता से काफी घबराई रही लेकिन उनके नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।माले की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply