बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर थाना में सोमवार को सरस्वती पूजा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने कई दिशा निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सजग रहें तथा किसी प्रकार की आशंका पर त्वरित सूचना दें, जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महताब आलम ने कहा कि कोई ऐसा काम नहीं करें कि एक दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे। शांतिपूर्ण पूजा अर्चना पूर्ण धार्मिकता पूर्वक सम्पन्न करें। डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक वार्ड में हो रहे पूजा कार्यक्रम की जिम्मेदारी नगर के वार्ड पार्षदों की होगी। इसी प्रकार कई दिशा निर्देश उपस्थित लोगों को दिया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति मोहम्मद कयूम अंसारी, वार्ड पार्षद राजकुमार, कालीबाग ओपी थाना प्रभारी विमल कुमार बालेंदु, नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 100