Fri. Jul 26th, 2024
बबलू कुमार पटेल
मझौलिया: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासड़ा उर्दू स्कूल में सोमवार एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खाने से लगभग 40 बच्चे की हालत बिगड़ गई। जिसे स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौलिया लाया गया। चिकित्सक राकेश कुमार के नेतृत्व में सभी बच्चों का इलाज किया गया। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक इनेज केरकेट्टा ने बताया कि बच्चों के खाना खाने के बाद एल्बेंडाजोल और फलेरिया का गोली खिलाया गया। जिसे कई बच्चों के पेट मे दर्द एवं बेचैनी शुरू हो गया। जिसे आनन फानन में मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।जहां इलाज के उपरांत सभी बच्चे स्वस्थ हैं। किसी प्रकार की कोई बच्चों को परेशानी नही है।उन्होंने बताया कि मेरे विद्यालय में कुल 218 बच्चे नामांकित हैं। जिसमें 192 बच्चे की उपस्थिति बताई गई है। लगभग 45 बच्चे का दवा खाने से तबीयत बिगड़ी, जो अब ठीक है। इधर बीमार बच्चों की सूचना मझौलिया बीडीओ वरुण केतन, बीपीआरओ रंजन कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख पति मंटु कुशवाहा अस्पताल पहुंच कर स्थिति को देखा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply