भिलाई छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ द्वारा पुस्तको पर बात चित के क्रम में प्रख्यात बाल कविताओ के रचनाकार कमलेश चंद्रोकार की कविताओ पर गोष्ठी 12 फरवरी को अगासदिया परिसर में दोपहर 2 बजे अतिथि डाँ सुधीर शर्मा अध्यक्ष गजेन्द्र झा एवं विशेष अतिथि गुलबीर सिंह भाटिया होगे। पुस्तक पर समीक्षा वक्वव्य एवं सस्वर पाठ भी होगा। संतोष झांसी ड़ाँ डीपी देशमुख मंहत अंतराम राजेन्द्र साहू रामकुमार वर्मा महेश वर्मा नारायण चंद्राकर अरुण अग्रवाल राकेश बम्बार्डे बद्रीप्रसाद पारकर वक्तव्य देंगे। बद्रीप्रसाद पारकर वक्तव्य देंगे।