राजेश केसरीवाल
भारत-नेपाल खुली सीमा पर लाखों रुपए बरामद
पुलिस ने फर्जी रुपए आपूर्ति करने वाले 4 को गिरफ्तार किया
रक्सौल: भारत-नेपाल खुली सीमा स्थित रक्सौल से जाली नोट के साथ चार व्यक्ति को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास जाली नोट और नोट बनाने के उपयोग आने वाले प्रिंटर, इंक और कागज भी बरामद किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए चारों आरोपी सीवान के बताए गए हैं। गिरफ्तार होने वालों में नवलपुर सीवान निवासी मोहम्मद यूसुफ, लक्ष्मीपुर निवासी नीरज कुमार, सूरज कुमार गिरी व रवि कुमार शामिल है। उन सभी को गुप्त सूचना पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने शहर के ब्लॉक रोड के एक होटल से जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है। एसडीपीओ के हवाले से खबर है कि मामला में एसपी मोतिहारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के अनुसार लगभग चार लाख रुपए के जाली नोट बरामद किये गए हैं। जिसमें 100 और 200 के नोट शामिल हैं। उल्लेख्य हैं कि भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण विदेशी एजेंसियों की सक्रियता खूब रहती है। जिसके कारण जाली नोट का कारोबार खूब फूलता फलता है। विदेशी एजेंसियां भारत की बढ़ती आर्थिक सशक्तता से व्यग्र हैं और फर्जी रुपए भेजकर अर्थ व्यवस्था को बर्बाद करना चाहती हैं। परिस्थिति जो बन पड़े रक्सौल थाना की पुलिस ने उपर्युक्त मामला में प्रशंसनीय सफल कार्रवाई किया है। रक्सौल थानाध्यक्ष एकता सागर ने बताया कि मामला में सभी पहलू पर अनुसंधान किया जाना है।