भिलाई वैशाली नगर थाना के अन्तर्गत बीते इतवार को एक महिला ने घर में रस्सी के सहारे से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली आत्महत्या की असल में इसका खुलासा नही हो सका हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने खोज बान चालू कर चुके है। थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि रामनगर की रहने वाली योगिता साहू उसकी उम्र करीब 30 साल की बताई जा रही हैं। इतवार को शाम के समय घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना के जानकारी उसके घर वालो को उसी दौरान हुआ वे जब उसके बैटरुम में गया। उसके बाद तुरन्त 112 नबर ला काँल करके सूचना दिस उसके बाद में मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया