Wed. Feb 5th, 2025
बेतिया: जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 2 में रविवार लगभग 10:00 बजे आग लगने से बिरलाल पासवान एवं उनके दो पुत्रो के झोपड़ीनुमा 3 घर जल गया है। आगलगी पर ग्रामीणो एवं अग्निशमन दस्ता के अथक प्रयास से काबू पाया गया। ग्रामीण एवं अग्निशमन दस्ता जबतक आग पर काबू पाए तबतक घर में रखे 20 हजार रुपए नगद, कपड़ा, आभुषण, अनाज, एक मोटर, एक बाइक, 8 बकरी जल गई है। इस बाबत बिरलाल पासवान, विटटु पासवान, संजय पासवान ने मझौलिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि सुबह में हम लोग के घर में आग लग गई। जिसमें तीन लाख से अधिक के संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। सोमवार को सीओ को आवेदन दी जायेगी। पंचायत के मुखिया सौदागर साह ने पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है। इसकी सूचना हल्का कर्मचारी अमित कुमार को दी गई है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply