पटना । बिहार की राजधानी पटना स्थित सिखों के 10 वें गुरु गुरु गोविंद सिंह महाराज की 357 वीं जयंती प्रकाशोत्सव महापर्व के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर उनके जन्म स्थल पटना साहिब में सिविल डिफेंस के वार्डन ने बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और सिख संगत की सेवा एवं सहयोग किया। पटना जिला प्रशासन ने आपदा की आकस्मिकता अंतर्गत 12-12 घंटे की दो पालियों में कल 15 वार्डन को बाल लीला गुरुद्वारा में तैनात किया गया। सिविल डिफेंस पटना के चीफ वार्डन एवं वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उपाख्य श्याम नाथ सिंह को प्रथम पाली तथा डिवीजनल वार्डन सरदार मनोहर सिंह को द्वितीय पाली का ग्रुप लीडर रहे। 11 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक कुल आठ दिनों तक वार्डेनों ने भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं से संगत की भरपूर सेवा के क्रम में कई खोए हुए बच्चों को सिविल डिफेंस ने उनके अभिभावकों(माता-पिता) तक पहुंचाया। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के सत्यापित वार्डेन राज किशोर सिंह ने तख्त हरमंदिर एवं बाल लीला गुरुद्वारा में निष्काम सेवा अंतर्गत संगत की सेवा में लगातार डटे रहे।
सिख संगत और श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय रहे सिविल डिफेंस के वार्डन
ByAwadhesh Sharma
Jan 18, 2024By Awadhesh Sharma
न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन