Thu. Sep 19th, 2024
बेतिया: बिहार से राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने शून्यकाल के दौरान सदन में नरकटियागंज-जयनगर वाया सिकटा-रक्सौल रेलखंड पर वर्ष 2004 से पूर्व संचालित रेल गाड़ियों और नरकटियागंज-रक्सौल वाया सिकटा मेमू रेलगाड़ी परिचालन की मांग किया। उन्होंने सभापति के माध्यम से रेलमंत्री से अतिशीघ्र उपर्युक्त गाड़ियों के परिचालन की मांग किया है। जिससे चम्पारण और मिथिलांचल की जनता लाभान्वित हो सके।नरकटियागंज-जयनगर वाया सिकटा-रक्सौल मीटरगेज के समय परिचालित कमला-गंडक एक्सप्रेस, जानकी लिंक एक्सप्रेस के साथ कुल सात जोड़ी गाड़ियो का परिचालन होता रहा, लेकिन वर्ष 2004 के बाद मात्र 4 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन रहा, उसके बाद अमान परिवर्तन को लेकर सभी रेल गाड़ियो का परिचालन बंद कर दिया गया। अमान परिवर्तन कार्य 2018 मे पूर्ण हुआ, 5 वर्ष बीत गए, लेकिन अभी तक नरकटियागंज जंक्शन से बारास्ता सिकटा रक्सौल, जयनगर-दरभंगा के लिए पूर्व परिचालित गाड़ियों को प्रारम्भ नहीं किया गया। जिससे बिहार और पड़ोसी देश नेपाल की जनता विशेषतः चम्पारण और मिथिलांचल की जनता कष्ट में हैं। उपर्युक्त मार्ग में ट्रेन के अतिरिक्त अन्य यात्री सुविधाओं में ऑटो और पिकअप व्यवस्था है। ट्रेन के बंद होने से विगत 2018 से चम्पारण और मिथिलांचल के जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply