बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत सिकटा प्रखण्ड मुख्यालय निवासी अजीत कुमार भारद्वाज को प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजीत कुमार भारद्वाज भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी सक्रिय रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ ने उनकी सक्रियता और निष्ठा के दृष्टिगत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया है। जिससे उनके गृह प्रखण्ड व जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता है। उन्हें पूर्व में भाजपा चैंबर ऑफ कॉमर्स का राज्य समन्वयक भी नियुक्त किया जा चुका है। भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक डॉ (प्रो) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने अजीत भारद्वाज को मनोनीत किया। पश्चिम चम्पारण जिला नेताओं ने अजीत भारद्वाज को शुभकामना दिया है।